गंगाजी का खोया हुआ सम्मान वापस मिलने तक जारी रहेगा धरना

हरिद्वार। हरकी पैड़ी में बह रही गंगा को एस्केप चैनल बताए जाने वाले शासनादेश को निरस्त कराने की मांग को लेकर जारी आंदोलन 40वें दिन भी जारी रहा। हर की पैड़ी पर चल रहे तीर्थ-पुरोहितों के धरने को शुक्रवार को 40 दिन पूरे हो गए। तीर्थ-पुरोहितों ने कहा कि जब तक गंगा को खोया हुआ सम्मान वापस नहीं मिलता है, तब तक धरना जारी रहेगा। हरकी पैड़ी पर चल रहे धरने पर शुक्रवार को आकाश पंचैली और अनिल कौशिक उपवास पर रहे। सौरभ सिखौला ने कहा कि तीर्थ-पुरोहित भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत के उस बयान का सम्मान करते हैं, जिसमें उन्होंने गंगा को एस्केप चैनल बताए जाने वाले शासनादेश को निरस्त कराने के लिए सरकार से बातचीत करने की बात कही है। वहीं, इससे धरना दे रहे तीर्थ-पुरोहितों का मनोबल बढ़ा है। इस मौके पर विमल कौशिक, प्रदीप निगारे, पुरुषोत्तम, उमाशंकर वशिष्ठ, अभिषेक वशिष्ठ, सिद्धार्थ त्रिपाठी, आदित्य वशिष्ठ आदि मौजूद रहे।