हरियाणा में छात्रा की हत्या के खिलाफ भैरव वाहिनी का प्रदर्शन

हरिद्वार। हिंदूवादी नेता चरणजीत पाहवा तथा भैरव वाहिनी के अध्यक्ष मोहित चैहान के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने ज्वालापुर स्थित दुर्गा चैक श्याम नगर कॉलोनी के समीप हरियाणा की खट्टर सरकार पर महिलाओं को सुरक्षा देने में नाकाम रहने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन कर पुतला फूंका। कार्यकर्ताओं ने हरियाणा के वल्लभगढ़ में गोलीकाण्ड में जान गंवाने वाली छात्रा को इंसाफ देने की मांग भी की। इस दौरान मोहित चैहान ने कहा कि खट्टर सरकार को निर्दोष छात्रा को गोली मारकर हत्या करने वाले दोषियों पर फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकद्मा चलाकर जल्द से जल्द फांसी की सजा देनी चाहिए। चरणजीत पहावा ने कहा कि हरियाणा में भाजपा सरकार की नाकामियों के चलते अपराधियों के हौसले बुलंद हो रहे हैं। हिंदूवादी सरकार के रहते हिंदू महिलाएं ही सुरक्षित नहीं है। हिंदू छात्रा का अपहरण करने में नाकाम रहने पर दूसरे समुदाय के अपराधियों ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। वल्लभगढ़ में हुई छात्रा की हत्या हरियाणा की भाजपा सरकार की बड़ी नाकामी है। छात्रा की हत्या पर कांग्रेस के राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, भीम आर्मी भी चुप्पी साधे हुए हैं। भाजपा सरकार के सहयोगी हिंदू संगठन भी इस विषय पर चुप्पी साधे हुए है। प्रदर्शन व पुतला दहन करने वालों में सोनू, राज उपाध्याय, पारुल उपाध्याय, दीपक राणा, नरेंद्र गुप्ता, भूपेंद्र कश्यप, सागर राजपूत, रवि कुमार, भोला कश्यप, विशाल शर्मा, टिंकू शर्मा, बग्गा शर्मा, हनी शर्मा, निर्मित पाहवा, मनोहर लाल, संजय कुमार आदि शामिल रहे।