कांग्रेस केवल जनता को बरगलाने के लिए कार्य कर रही है-ऋतु खण्डूडी
हरिद्वार। भाजपा हरिद्वार ग्रामीण उत्तर मंडल का दो दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग शुक्रवार को आदर्श बाल सदन इंटर कॉलेज बहादुरपुर जट में शुरू हो गया है। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि पहुंची यमकेश्वर विधायक और भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेशाध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने कहा कि भाजपा सरकार में अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ सीधे पहुंच रहा है। कार्यकत्र्ता भी योजना का लाभ जन-जन तक पहुंचाने के लिए कार्य करें। उन्होंने कहा कि कांग्रेस केवल जनता को बरगलाने के लिए कार्य कर रही है। उसे आमजन के हितों से कोई सरोकार नहीं है। कार्यकत्र्ता कृषि कानूनों के महत्व को किसानों को बताएं। जिससे वह कांग्रेस के बहकावे में न आ सकें। भाजपा के जिला महामंत्री विकास तिवारी ने कहा कि मोदी सरकार की ही देन है कि आज देश के करोड़ों किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ मिल रहा है। उन्होंने कार्यकत्र्ताओं से सरकार की योजनाओं का घर-घर तक प्रचार-प्रसार करने का आह्वान किया। इस मौके पर विधायक स्वामी यतीश्वरानंद, मंडलाध्यक्ष विकास कुमार, सांसद प्रतिनिधि धर्मेंद्र सिंह चैहान, सोहनवीर पाल, नवीन सैनी, आशु चैधरी, चंद किरण सिंह, रीमा गुप्ता, संजय चैहान, अंकित चैहान आदि मौजूद रहे।