कांग्रेसियों ने लौह पुरूष सरदार पटेल,पूर्व प्रधानमंत्री के शहादत दिवस को मनाया किसान अधिकार दिवस

हरिद्वार। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के शहादत दिवस, लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती व वाल्मिीकि जयंती को किसान अधिकार दिवस के रूप में मनाते हुए पर महानगर कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने कनखल स्थित मेयर कैंप कार्यालय पर सभा का आयोजन कर स्व.इंदिरा गांधी तथा सरदार वल्लभ भाई पटेल को श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सभी को वाल्मिीकि जयंती की शुभकामनाएं भी दी। इस अवसर पर प्रदेश महासचिव डा.संजय पालीवाल ने कहा कि देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री, आयरन लेडी स्वर्गीय इंदिरा गांधी द्वारा देश के विकास तथा एकता अखण्डता बनाए रखने में दिया गया योगदान सदैव स्मरणीय रहेगा। तीन बार प्रधानमंत्री पद पर रहते हुए देश का नेतृत्व करने वाली तथा संकल्प की धनी स्व.इंदिरा गांधी ने पाकिस्तान को करारा सबक सिखाते हुए पाकिस्तान के दो टुकड़े कर बंगलादेश का निर्माण कराया। देश के प्रथम गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल ने देश की आजादी के बाद विभिन्न रियासतों का भारत में विलय कर एक मजबूत भारत की नींव रखने मंें महत्वपूर्ण योगदान दिया। महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा कि वाल्मिीकि जयंती की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि महर्षि वाल्मीकि द्वारा रचित रामायण समाज को प्रेरणा देने वाला ग्रंथ है। स्व.इंदिरा गांधी को नमन करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार किसानों की अवहेलना कर रही है। नए कृषि कानून लागू कर किसानों को पंूजीपतियों का गुलाम बनाने की कोशिश की जा रही है। लेकिन कांग्रेस कार्यकर्ता मोदी सरकार के मंसूबों का कामयाब नहीं होने देंगे। किसानों के सम्मान के लिए सड़कों पर उतरकर संघर्ष करने से भी कायकर्ता पीछे नहीं हटेंगे। पूर्व विधायक रामयशसिंह व अमरीश कुमार ने कहा कि किसानों का खोया हुआ सम्मान वापस दिलाकर ही रहेंगे। मेयर अनिता शर्मा व महिला जिलाध्यक्ष विमला पांडे ने कहा कि देश को विकास के मार्ग पर अग्रसर करने में कांग्रेस ने महत्वपूर्ण योगदान किया। लेकिन केंद्र की मोदी सरकार ने पूरे देश को बर्बादी के कगार पर लाकर खड़ा कर दिया। पूर्व पालिका अध्यक्ष प्रदीप चैधरी व युवा कांग्रेस के शहर अध्यक्ष नितिन तेश्वर ने कहा कि केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार जनता का विश्वास खो चुकी है। बदलाव के लिए आतुर जनता कांग्रेस की ओर देख रही है। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के दिखाए मार्ग पर चलते कांग्रेस ही देश में खुशहाली लाएगी। इस दौरान ग्रामीण जिलाध्यक्ष धर्मपाल सिंह, ओ.पी.चैहान,जगत सिंह रावत, चै.बलजीत सिंह, जटाशंकर श्रीवास्तव, हाजी नईम कुरैशी, अशोक शर्मा, रफी खान, श्रमिक नेता राजवीर सिंह, सीपी सिंह, पुरुषोत्तम शर्मा, राजीव चैधरी, यशवंत सैनी, डा.दिनेश पुंडीर, संदीप गौड़, हरद्वारी लाल, शुभम अग्रवाल, शैलेंद्र एडवोकेट, बीएस तेजियान, अशोक उपाध्याय, सत्येंद्र वशिष्ठ, हरीश शेरी, राजेंद्र बालियान, मनोज जाटव, राजेंद्र श्रीवास्तव, जगदीप असवाल,सुनील सिंह, जफर अब्बासी, तासीन अंसारी, शाहनवाज कुरैशी, पुनीत, विशाल राठौड़, रचित अग्रवाल, वीरेंद्र शर्मा, संदीप सैनी, नवाज अब्बासी, सत्यपाल शास्त्री, शुधांशु जोशी, संगम शर्मा, बृजमोहन बर्थवाल, त्रिलोचन सिंह, विकास चैहान, वेदपाल तेजियान, सुषमा सहगल, वसीम सलमानी, एलएस रावत, सोनू शर्मा, मुकेश शर्मा, अजय शर्मा, सुमित भाटिया, विजय गुप्ता आदि सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने पुष्पांजलि अर्पित की।