लोधा मंडी हरिद्वार के लोगों ने किया बिजली विभाग के खिलाफ प्रदर्शन
हरिद्वार। इंदिरा बस्ती औधोगिक छेत्र विद्युत विभाग के कार्यालय पर पार्षद विकास कुमार के संयोजन में धरना प्रदर्शन किया गया। धरने को संबोधित करते हुए पार्षद विकास कुमार ने कहा कि बिजली विभाग के अधिकारी कर्मचारी अवैध रूप से बिजली के कनेक्शन वितरित कर रहे हैं तथा अवैध रूप से भू माफियाओं के इशारे पर कॉलोनियों में बिजली के मीटर लगाया जाना नियम विरुद्ध है। उन्होंने कहा कि बाहरी लोगों द्वारा उपभोक्ताओं के मकानों पर गलत तरीके से मीटर लगाए जा रहे हैं जो कि साफ तौर पर उनके मकानों पर कब्जा करने की नियत को दर्शा रहा है। उन्होंने कहा कि बाहरी लोग कॉलोनियों पर कब्जे के नियत से लोगों के घरों में बिजली विभाग के कर्मचारी की शह पर बिना अनुमति के मीटर लगा रहे है।ं विकास कुमार ने कहा कि जबकि कई वर्षों से रह रहे लोगों के घरों पहले से ही पुराने मीटर लगे हैं इस तरह का खेल किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।यश सिंह व् पुष्पा शर्मा ने कहा की कॉलोनियों पर बाहरी लोगों का कब्जा होने नहीं दिया जाएगा। षड्यंत के तहत घरो पर बिजली के मीटर बिना अनुमति के लगाया जाना न्याय संगत नहीं है। प्रदर्शन करने वालो में कुलवंत सैनी , पूनम, उषा कैलाशो, भगवती, चंद्रावती गंगावती बदाम सिंह देव धीमान शुभम धीमान, योगेश कुमार, पोंटी, अनिल ठाकुर आदि शामिल रहे।