महंगाई और बेरोजगारी के अलावा भाजपा सरकार ने देश को कुछ नहीं दिया

हरिद्वार। युवक कांग्रेस के विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष नितिन तेश्वर के नेतृत्व में खडखड़ी में आयोजित एक कार्यक्रम में नए कार्यकर्ताओं का स्वागत किया गया। इस दौरान पूर्व पालिका अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी ने कहा कि भाजपा से लोगों का मोह भंग होना शुरू हो गया है। जिन वादों के बूते भाजपा सत्ता में आई थी, उनमें से कोई वादा पूरा नहीं किया गया। महंगाई और बेरोजगारी के अलावा सरकार ने देश को कुछ नहीं दिया। युकां जिला प्रभारी सुमित खन्ना ने कहा कि बड़ी तादात में युवा कांग्रेस से जुड़ रहे हैं। नए कार्यकर्ताओं का संगठन में पूरा सम्मान रखा जाएगा। इस दौरान पार्षद कैलाश भट्ट, तुषार कपिल, शिवम गिरी, जिलाध्यक्ष महिला कांग्रेस विमला पांडेय, अरविंद शर्मा, जिलाध्यक्ष यूथ कांग्रेस रवि बहादुर, रवि बाबू शर्मा, अनिल भास्कर, हिमांशु बहुगुणा, बलराम गिरी कड़क, सुनील कुमार, विशाल राठौड़, कैश खुराना, राकेश बड़ोदिया, विनीश डबराल, चंचल जोशी, शानू गिरी, शुभम जोशी, नीरज पाल, राजू रौथाण, नरेंद्र राजपूत, नितिन यादव यदुवंशी, अमित चंचल, दीपक कांगड़ा, रोहित मेहरा, रजत जैन, साकार गर्ग, मनीष कश्यप, रिंकू महिन्दरू, सन्नी गोदियाल, निखिल सोदाई, गार्गी राय, नीतू बिष्ट, आकाश भाटी, पवन शर्मा, राजू सिंधी आदि शामिल रहे।