नैतिकता के आधार पर मुख्यमंत्री से त्यागपत्र देने की मांग
हरिद्वार। आम आदमी पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता हेमा भण्डारी ने प्रदेश के मुखिया मंत्री के खिलाफ सीबीआई जांच के आदेश दिए जाने के हाईकोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री से नैतिकता के आधार पर पद से त्यागपत्र देने की मांग की है। बुधवार को माॅडल कालोनी स्थित कार्यालय पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए हेमा भण्डारी ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड के इतिहास में यह पहला मामला है। जब कोर्ट ने किसी मुख्यमंत्री के खिलाफ सीबीआई जांच के आदेश दिए हैं। अदालत के सीबीआई जांच के आदेश के बाद मुख्यमंत्री को नैतिकता और पद की गरिमा को देखते हुए तत्काल अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए और सीबीआई जांच में पूरा सहयोग करना चाहिए। त्रिवेंद्र सिंह रावत जब से मुख्यमंत्री बने हैं, तब से ही लगातार आरोपो से घिरे हैं। उनके खुद के विधायक उनके खिलाफ बयानबाजी कर रहे है। जीरो टॉलरेंस की बात करने वाले मुख्यमंत्री रावत पर खुद भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं और कोर्ट के सीबीआई जांच के आदेशों के बाद मामला और भी गंभीर हो गया है। इसलिए मुख्यमंत्री अपने पद से तुरंत इस्तीफा दे। उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट के फैसले खिलाफ सरकार सुप्रीम कोर्ट जाने के लिए स्वतंत्र हैं। लेकिन यदि मुख्यमंत्री पर लगे आरोप निराधार है तो उन्हें जांच का सामना करना चाहिए। जिससे दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। परन्तु हाईकोर्ट के सीबीआई जांच के आदेश दिए जाने के बाद राज्य सरकार तुरंत सर्वोच्च न्यायालय जा रही है तो इससे सरकार की हताशा और निराशा का पता चलता है। यदि मुख्यमंत्री अपने पद से इस्तीफा नहीं देते तो आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता सड़कों पर उतर कर सरकार और मुख्यमंत्री के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे। पत्रकारवार्ता के दौरान अनिल सती, अनूप मेहता, संजय मेहता, यशपाल चैहान, संजू नारंग आदि कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।