नशीले पदार्थों की बिक्री पर रोक न लगाने पर राज्य सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नशीले पदार्थों की बिक्री पर रोक न लगाने पर राज्य सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर पुतला दहन किया। सरकार पर अवैध शराब व अन्य नशीले पदार्थों पर लगाम लगाने में नाकाम होने का आरोप लगाया। बुधवार को ज्वालापुर मैदानियान में कांग्रेस सेवादल कार्यकर्ताओं ने सरकार का पुतला दहन कर रोष जताया। सह-सचिव अज्जू खान ने कहा कि शहर में लगातार नशे का कारोबार बढ़ता जा रहा है। युवा नशे के आदी हो रहे हैं। सरकार और स्थानीय पुलिस प्रशासन इस पर लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रहा है। ज्वालापुर की गली-गली में शराब, स्मैक, गांजे का अवैध कारोबार धड़ल्ले से किया जा रहा है। पार्षद पति तहसीन अंसारी ने कहा कि युवाओं को नशे का आदी बनाने वाले लोगों पर कार्रवाई करने के साथ ही इस पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाया जाए। उन्होंने कहा कि अगर सरकार और पुलिस प्रशासन ने इस पर जल्द संज्ञान न लिया तो भविष्य में इसके गंभीर परिणाम देखने को मिल सकते हैं। पुतला फूंकने वालों में जहरुद्दीन, आसिफ, बबलू अंसारी, फरदीन, मुंशी सब्जी वाले, इसरार, रहीस, फुरकान, मंगू, वसीम, राशिद, शाकिर आदि शामिल रहे।