शिवसैनिकों की मांग मन्दिर के सामने से हटाया जाये नाॅनवेज रेस्टोरंेट

हरिद्वार। मंदिर के सामने नाॅनवेज रेस्टारेंट खोले जाने पर कड़ा एतराज जताते हुए शिवसेना पदाधिकारियों ने रेस्टोरेंट को तत्काल हटाए जाने की मांग की है। शिवसेना के जिला प्रमुख विशाल शर्मा ने कहा कि ज्वालापुर स्थित ऊंचे पुल के समीप स्थित स्मृतिनाथ धूना मंदिर के निकट नाॅनवेज रेस्टोरेंट खुलने से मंदिर में पूजा अर्चना के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की भावनाएं आहत हो रही हैं। मंदिर के निकट नाॅनवेज रेस्टोरेंट खुलने से मंदिर में आने वाले श्रद्धालु भक्तों को परेशनियों का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि मंदिर में आए दिन धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन भी होता रहता है। अगले वर्ष होने वाले कुंभ के दौरान साधु संतों के शिविर भी मंदिर में लगाए जाएंगे। समाधि मंदिर के सामने खुले नाॅनवेज रेस्टोरेंट को प्रशासन को तुरंट हटवाना चाहिए। मुकेश उपाध्याय ने कहा कि प्राचीन धूना मंदिर श्रद्धालुओ की आस्था का केंद्र है। बड़ी संख्या में प्रतिदिन श्रद्धालु पूजा अर्चना के लिए मंदिर में आते हैं। नाराजगी जताने वालों में बबलू शर्मा, मांगेराम प्रजापति, कपिल त्यागी, ईश्वरचंद वर्मा, धर्मेन्द्र सिंह आदि शामिल रहे।