तीर्थपुरोहितों का धरना इकतालीसवे दिन भी जारी,केन्द्रीय गृहमंत्री को भेजा ज्ञापन

हरिद्वार। हर की पैड़ी पर प्रवाहित गंगा को स्केप चैनल घोषित करने सम्बन्धी अध्यादेश को रदद् करने की मांग को लेकर तीर्थ पुरोहितों का धरना व अनशन इकतालीसवें दिन जारी रहा। शनिवार को डिम्पल निगारे व प्रवीण शर्मा अनशन पर बैठे। धरने पर पहंुचे सिटी मजिस्ट्रेट जगदीश लाल के माध्यम पुरोहितों ने गृहमंत्री अमित शाह को ज्ञापन प्रेषित कर गंगा को स्केप चैनल घोषित करने वाले शासनादेश को वापस लेने की मांग की। पुरोहित सौरभ सिखोला व उमांशकर वशिष्ठ ने कहा कि गंगा के सम्मान को ठेस पहुंचाने वाले शासनादेश को तत्काल वापस लिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्राचीन काल से ही हरकी पैड़ी पर बह रही गंगा से करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था जुड़ी हुई है। दुर्भाग्यपूर्ण है कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में पारित हुए गंगा को स्केप चैनल बताने वाले अध्यादेश को हिंदूवादी भाजपा की सरकार भी वापस नहीं ले रही है। गंगा को स्केप चैनल बताए जाने से श्रद्धालुओं में भी भ्रम की स्थिति बन रही है। सरकार को जल्द से जल्द शासनादेश को वापस लेकर तीर्थ पुरोहितों व श्रद्धालुओं की भावना का सम्मान करना चाहिए। ऐसा कौन सा संकट शहर विधायक व प्रदेश सरकार में मंत्री मदन कौशिक व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के सामने है कि वे माँ गंगा का सम्मान वापस नहीं लौटा पा रहे हैं। धरना स्थल पर सौरभ सिखौला, सुनील चाकलान, अंकुर पालीवाल, अनिल कौशिक, यज्ञदत्त चक्रपाणि, कुणाल शर्मा, प्रदीप  निगारे, सेवाराम मिश्रा, आदित्य वशिष्ठ, सिद्धार्थ त्रिपाठी, कमलकान्त, अनमोल कौशिक, मनीष शर्मा, संजय वशिष्ठ, राकेश पचभैय्या, निखिल शर्मा, सुशील चाकलान, नवीन पचभैय्या, बादल वशिष्ठ आदि पुरोहित मौजूद रहे।