वैश्य समाज ने किया नरेश बंसल का स्वागत

हरिद्वार। श्री वैश्य बंधु समाज मध्य क्षेत्र हरिद्वार के संस्थापक अध्यक्ष अशोक अग्रवाल के संयोजन में संगठन के पदाधिकारियों ने भाजपा की ओर से राज्यसभा प्रत्याशी बनाए गए नरेश बसंल का डामकोठी में फूलमाला पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान अध्यक्ष अशोक अग्रवाल ने कहा कि वैश्य समाज के लोग व्यापार, राजनीति, सामाजिक, प्रशासनिक, न्यायायिक सेवाओं सहित तमाम क्षेत्रों अपना योगदान कर रहे हैं। भाजपा पार्टी द्वारा राज्य सभा के लिए उम्मीदवार बनाए गए नरेश बंसल अनुभवी नेता हैं। पार्टी व समाज के प्रति समर्पित भावना से काम करन वाले नरेश बंसल के राज्यसभा सदस्य के रूप में चुने जाने पर भाजपा को तो मजबूती मिलेगी ही। वैश्य समाज को भी इसका लाभ होगा। विनीत अग्रवाल व महावीर प्रसाद मित्तल ने कहा कि देश को आर्थिक रूप से समृद्ध बनाने में योगदान करने वाले वैश्य समाज के लोग राजनीति के जरिए भी देश व समाज की सेवा में उल्लेखनीय योगदान कर रहे हैं। इस दौरान नरेश बंसल ने वैश्य समाज में एकता व भाईचारा बनाने पर बल देते हुए स्वागत करने आए संस्था के पदाधिकारियों को समाज हित में योगदान करने का संदेश दिया। स्वागत करने वालों में आशु गुप्ता, हितेश अग्रवाल, जयभगवान गुप्ता, डा.अजय अग्रवाल, संजय अग्रवाल, सुमित गोयल आदि शामिल रहे।