योग शिक्षक ने मुंशी पर लगाया लाखों के गबन व जान से मारने का प्रयास करने का आरोप
हरिद्वार। गुरूकुल कांगड़ी निवासी योग शिक्षक डा.सुशील ने उनके गंगा भोगपुर स्थित निर्माणाधीन योग ध्यान आश्रम में मुंशी का कार्य करने वाले व्यक्ति पर लाखों रूपए के गबन तथा जान से मारने का प्रयास करने का आरोप लगाया है। प्रैस को जारी बयान में डा.सुशील ने कहा है कि वे पौड़ी जनपद के चिल्ला क्षेत्र के ग्राम गंगा भोगपुर में योग सेंटर का निर्माण करा रहे हैं। निर्माण कार्य की देखरेख के लिए उन्होंने शीशपाल सिंह रावत को मुंशी के तौर पर नियुक्त किया था। लेकिन उसने लाखों रूपए का गबन करने के साथ उन्हें जान से मारने का प्रयास किया। इस संबंध में उन्होंने पुलिस को तहरीर भी दी। जनपद के एसएसपी व जिला अधिकारी को भी मामले से अवगत कराया। कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक को भी अवगत कराया। मंत्री मदन कौशिक ने उनकी शिकायत का संज्ञान लेते हुए जिला अधिकारी को पत्र भी लिखा। इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गयी। आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होने से वह अब उन्हें जान से मारने तथा आश्रम छोड़कर जाने की धमकी दे रहा है। डा.सुशील ने चेतावनी दी है कि यदि पुलिस ने जल्द कार्रवाई नहीं की तो वे गृहमंत्रालय में शिकायत दर्ज कराएंगे।