अमृत योजना व जलसंस्थान के अधिकारी कुछ गलियों को अनदेखा कर रहे हैं-- सुनीता शर्मा

हरिद्वार। भाजपा पार्षद सुनीता शर्मा ने कहा कि भूपतवाला में दूधाधारी चैक के समीप साईं गली में 15 दिनों से पानी नहीं आ रहा है। संत बाहुल्य क्षेत्र में बड़ी संख्या धर्मशाला और आश्रम मौजूद हैं और कुंभ भी सिर पर है। लेकिन अधिकारियों की कार्यशैली इतनी लचर है कि शहर में अमृत योजना के अंतर्गत सैकड़ों गलियों में सीवर लाइन डाली जा रही है। लेकिन अमृत योजना व जलसंस्थान के अधिकारी कुछ गलियों को अनदेखा कर रहे हैं। प्रैस को जारी बयान में पार्षद सुनीता शर्मा ने कहा कि सरकार में अधिकारी बेलगाम हैं। वे खुद 15 दिन से अधिकारियों को फोन कर रही हैं। लेकिन कोई सुनने को तैयार नही हैं सिर्फ टालमटोल करने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि वे धरना देने को मजबूर होगे। भाजयुमो पूर्व जिला उपाध्यक्ष विदित शर्मा ने कहा कि शहर में कुंभ के नाम पर पहली बार ऐसा हो रहा है कि पार्षदों से एक कुम्भ के लिए एक भी प्रस्ताव नही मांगा गया। अधिकारी सरकार को बदनाम करने में लगे हैं। मंत्री मदन कौशिक कुम्भ को लेकर चिंतित है। लेकिन अधिकारी सिर्फ ऑफिस में बैठकर कुम्भ कराने में लगे हैं। यदि अधिकारियों ने अपना रवैया नहीं बदला तो सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। चेतन, सुंदर कुमार, रूपराम, महिंद्र, ओम प्रकाश, श्रीराम रावल, जसवंत, जय भगवान पंडित, अनिल, सुनीता सचदेवा, निशांत सचदेवा, भगवानदीन, नितिन शर्मा, राजेश चैधरी, जगत राम गिरी, विकल राठी, रितेश वशिष्ठ आदि ने भी अधिकारियों की कार्यशैली पर रोष व्यक्त किया।