अंडर 19 खिलाड़ियों का ट्रायल एक व दो दिसंबर को
हरिद्वार। शनिवार को क्रिकेट एसोसिएशन आॅफ हरिद्वार की बैठक में तय किया गया कि बीसीसीआई, सीएयू एवं उत्तराखण्ड शासन द्वारा दी गयी गाइडलाईन का पालन करते हुए पचास पचास खिलाड़ियों के ग्रुप में जिला हरिद्वार वीनू मांकड़ अंडर 19 खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। खिलाड़ियों का ट्रायल एक व दो दिसंबर को प्रकाश स्पोर्टस एकेडमी निकट रामानंद इस्टीट्यूट ज्वालापुर में किया जाएगा। क्रिकेट एसोसिएशन आॅफ उत्तराखण्ड की जिला इकाई क्रिकेट एसोसिएशन आॅफ हरिद्वार के अध्यक्ष नीरज कुमार व सचिव इंद्रमोहन बड़थ्वाल ने बताया कि एक दिसंबर को प्रातः नौ बजे पचास खिलाड़ियों का तथा दोपहर एक बजे से दूसरे पचास खिलाड़ियों को रिपोर्ट करना आवश्यक है। उन्होंनेे बताया कि कोविड 19 कोरोना वायरस संक्रमण को ध्यान में रखते हुए ट्रायल में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को अपनी फोटो आईडी, मास्क, लंच, पानी की बोतल, सेनेटाइजर अपने साथ लाना होगा तथा ड्रैस घर से ही पहनकर आनी होगी।