चरस के साथ एक आरोपी गिरफ्तार
हरिद्वार। कोतवाली रानीपुर पुलिस ने क्षेत्र में चैंकिग के दौरान चरस के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 200 ग्राम चरस और इलेक्ट्रॉनिक तराजू के साथ ही ढाई हजार रुपये की नकदी बरामद की है। आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। कोतवाली रानीपुर पुलिस के अनुसार शनिवार को पुलिस को गैस प्लांट चैकी क्षेत्र में चरस की तस्करी की सूचना मिली। सूचना मिलते ही पुलिस टीम आरोपी की धरपकड़ में जुट गई। पुलिस ने लक्ष्मीपुरम के कच्चे रास्ते से आरोपी शौकीन (31) पुत्र शराफत निवासी ग्राम सलेमपुर कोतवाली रानीपुर गिरफ्तार किया गया। आरोपी के कब्जे से 200 ग्राम चरस, एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू व ढाई हजार रुपये बरामद हुए। कोतवाली प्रभारी योगेश सिंह देव के अनुसार आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए न्यायालय पेश किया। जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया।