जनपद प्रभारी मंत्री ने किया कोरोना वाॅरियर्स को सम्मानित

हरिद्वार। प्रदेश के पर्यटन, सिंचाई व जलागम प्रबन्धन सतपाल महाराज ने गुरूवार को कलक्ट्रेट सभागार में कोविड-19 वारियर्स को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर मंत्री जी ने कहा कि कोरोना वारियर्स को सम्मानित करते हुये मुझे हार्दिक प्रसन्नता हो रही है। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने संगठित होकर कोरोना को परास्त करने की दिशा में जो अथक प्रयास व अद्वितीय कार्य किये हैं, उनकी सराहना करता हूं। उन्होंने कहा कि बन्द मुट्ठी होने पर शक्ति बन जाती है। आज जरूरत इस बात की है कि कोरोना की इस लड़ाई को हम सभी मिलकर लड़ें, हम विजयी अवश्य होंगे। आगामी महाकुम्भ का जिक्र करते हुये सतपाल महाराज ने कहा कि महाकुम्भ को भव्य बनाने की तैयारी चल रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री इसका जो स्वरूप तय करेंगे, जो दिशा-निर्देश देंगे, उसका पालन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि आज विज्ञान का युग है। सारी जनता सेटेलाइट के माध्यम से कुम्भ से जुड़ सकती है। इस दौरान जिन्हें कोरोना योद्धाओं के रूप में सम्मानित किया उनमें-जिलाधिकारी सी0 रविशंकर,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सेंथिल अबुदई    कृष्णराज एस0, मुख्य विकास अधिकारी विनीत तोमर, अपर जिलाधिकारी कृष्ण कुमार मिश्र,  बी0के0 मिश्रा,अपर मेलाधिकारी डाॅ0 ललित नारायण मिश्र, हरबीर सिंह, एएसपी सुरजीत सिंह पंवार, नगर आयुक्त नरेन्द्र भण्डारी, ज्वाइंट मजिस्टेªट रूड़की श्रीमती नमामि बंसल, नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती कमलेश उपाध्याय,पुलिस अधीक्षक देहात स्वप्न किशोर सिंह, एएसपी मनोज कत्याल, नगर मजिस्ट्रेट जगदीश लाल , उपजिलाधिकारी गोपाल सिंह चैहान, संतोष कुमार पांडे,पूरण सिंह राणा, मुख्य चिकित्साधिकारी एस0के0 झा, जिला पूर्ति अधिकारी के0के0 अग्रवाल, शैलेन्द्र सिंह नेगी, मनीष तिवारी, वी0के0 यादव, नरेन्द्र यादव, श्रीमती सीमा नौटियाल, सुश्री नीतू भंडारी, श्रीमती मीरा कैन्तुरा, फोटोग्राफर नरेश दीवान शैली शामिल हैं। जिलाधिकारी सी0 रविशंकर ने मंत्री को समारोह में पधारने के लिये धन्यवाद दिया। इससे पूर्व कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचने पर मंत्री का जिलाधिकारी व अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने पुष्पगुच्छ भेंटकर भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर जिला प्रशासन के अधिकारी व कर्मचारीगण भी उपस्थित थे।