झाड़फूंक के नाम पर एक विवाहिता से दुराचार का आरोप,मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू
हरिद्वार। थाना सिडकुल पुलिस ने क्षेत्र में झाड़फूंक के नाम पर एक विवाहिता से दुराचार का मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार विवाहिता की शिकायत पर कलियर निवासी आरोपी के खिलाफ नामजद केस दर्ज किया है। मामले की जांच महिला उपनिरीक्षक निशा सिंह को सौंपी गई है। शिकायतकर्ता का कहना है कि आरोपी ने रावली महदूद में एक दवाखाना खोला हुआ है। दवाखाना संचालक द्वारा लोगों को देसी दवाओं के साथ झाड़ फूंक से बीमारियों के इलाज का झांसा दिया जा रहा था। विवाहिता का आरोप है कि बीती 19 नवंबर को जब वह दवा लेने गई थी, तब दवाखाना संचालक ने उसके ऊपर झाड़फूंक की। बेहोशी की हालत में उसके साथ दुराचार किया। कुछ समय बाद होश में आने पर हकीकत का पता चला तो विवाहिता ने विरोध किया। आरोपी ने विवाहिता को डरा धमकाकर किसी को कुछ भी बताने पर गंभीर परिणाम भुगतने धमकी दी। थाना प्रभारी लखपत सिंह बुटोला ने बताया कि विवाहिता की शिकायत पर शहजाद पुत्र अल्ताफ निवासी पिरान कलियर के खिलाफ 376 और 508 की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।