कोविड से बचाव कार्यो की निगरानी के लिए गठित समिति ने किया इंटर काॅलेज का दौरा
हरिद्वार। कोविड बचाव कार्यों की निगरानी के लिए उच्च न्यायालय द्वारा गठित जिला निगरानी समिति ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ गुरुवार को ज्वालापुर स्थित गवर्नमेंट गर्ल्स इंटर कॉलेज का दौरा किया। इस दौरान स्कूल में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मास्क लगाकर बच्चे पढ़ते मिले। 10वीं और 12वीं के बच्चों के लिए स्कूल खोले गए हैं। स्कूलों में कोविड नियमों का पालन हो रहा है या नहीं इसकी जांच के लिए जिला निगरानी समिति के सदस्य जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ स्कूल पहुंचे और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान स्कूल में बच्चों की संख्या तो सीमित मिली लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन किया जा रहा था। स्कूल में हैंड सेनेटाइजेशन की व्यवस्था के साथ उन बच्चों के लिए मास्क की भी व्यवस्था थी जो अपना मास्क घर भूल आते हैं। टीम ने स्कूल में साफ सफाई का भी जायजा लिया। स्कूल का निरीक्षण करने वालों में जिला विधिक प्राधिकरण की सचिव शिवानी पसबोला, एसडीएम शैलेन्द्र नेगी, जिला बार संघ के अध्यक्ष नमित शर्मा, एसीएमओ डॉ एचडी शाक्य शामिल थे।