नगर आयक्त को ज्ञापन देकर प्रस्ताव लागू करने की मांग
हरिद्वार। भाजपा पार्षद मनोज प्रालिया ने नगर आयुक्त को ज्ञापन प्रेषित कर नगर निगम बोर्ड बैठक में पारित हुए प्रस्ताव का अनुपालन कराने की मांग की है। पार्षद मनाज प्रालिया ने बताया कि गत वर्ष दिसंबर में आयोजित नगर निगम बोर्ड अधिवेशन में सर्वसम्मति से पारित हुए पार्षद एकता गुप्ता के प्रस्ताव जिसमें वार्डो में किसी भी विभाग द्वारा किसी भी मद या निधि से कार्य कराए जाने के बाद पार्षद से अनापत्ति प्रमाण पत्र लेेने की मांग की गयी है को जनहित में लागू किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि वार्ड पार्षद जनता के प्रति सीधे उत्तरदायी रहते हैं। क्षेत्र की जनता विकास कार्य कराए जाने की मांग पार्षद से करती है। इसलिए विकास कार्य गुणवत्ता पूर्ण व जनता की मांग के अनुरूप हैं या नहीं। इसके लिए पार्षद से अनापत्ति प्रमाणपत्र लेना अनिवार्य करते हुए प्रस्ताव को तत्काल लागू कराया जाए।