पुलिस ने अभियान चलाकर किया 150 लोगों का सत्यापन,कई मकान मालिको को नोटिस
हरिद्वार। कुम्भ मेला 2021 के मददे्नजर नगर कोतवाली पुलिस ने अभियान चलाकर सत्यापन किया। इस दौरान मायापुर, सप्तऋषि समेत अन्य क्षेत्रों में सत्यापन अभियान चलाकर किराये पर रहने वाले और दुकानों पर कामकाज करने वालों करीब 150 से अधिक लोगों का सत्यापन किया गया। इस दौरान सत्यापन की चेतावनी देने के बावजूद सत्यापन न करवाने वाले तीन मकान मालिकों के पुलिस ने चालान किये। एसएसपी सेंथिल अवूदई कृष्णराज एस के निर्देश पर नगर कोतवाली पुलिस ने कॉलोनियों में किरायेदारों के सत्यापन को अभियान चलाया। साथ ही जिन मकान मालिकों ने बिना सत्यापन किरायेदारों को रखा था, उन्हें चेतावनी नोटिस दिए गए। रविवार को नगर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन किया। इसके बाद पुलिस टीमों ने क्षेत्र की कॉलोनियों में घर-घर जाकर सत्यापन अभियान चलाकर 150 किरायेदारों का सत्यापन किया। इसके अलावा 180 मकान मालिकों को बिना सत्यापन किरायेदार रखने पर चेतावनी नोटिस दिया गया। एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय ने बताया कि इस दौरान जो भी संदिग्ध लगा, उससे पूछताछ की गई। साथ ही उसके मूल पते पर वहां की पुलिस से भी उसके बारे में सत्यापन की रिपोर्ट मंगाई जा रही है। आगामी कुंभ मेले को देखते हुए सत्यापन अभियान में तेजी लाने के निर्देश दिए गए है।