राज्य व केंद्र सरकार से जल्द से जल्द गुरूद्वारा निर्माण के लिए भूमि आवंटित करने की मांग

हरिद्वार। गुरूनानक जयंती व कार्तिक पूर्णिमा स्नान के अवसर पर उत्तरांचल पंजाबी महासभा के पदाधिकारियों ने गुरूद्वारा ज्ञान गोदड़ी निर्माण की सिख समुदाय की मांग का समर्थन करते हुए प्रेमनगर पुल के समीप धरना स्थल शबद कीर्तन कर राज्य व केंद्र सरकार से जल्द से जल्द गुरूद्वारा निर्माण के लिए भूमि आवंटित करने की मांग की। इस दौरान जिला अध्यक्ष प्रमोद पांधी ने कहा कि चार वर्ष से लगातार सिख समाज गुरूद्वारा ज्ञान गोदड़ी निर्माण के लिए भूमि आवंटित किए जाने को लेकर धरना दे रहा है। राज्य सरकार को सिख समाज की भावनाओं का सम्मान करते हुए गुरूद्वारा ज्ञान गोदड़ी के लिए भूमि आवंटन जल्द से जल्द करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सिख समाज की अनदेखी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उत्तरांचल पंजाबी महासभा राज्य केे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मांग करती है कि सिख समाज व पंजाबियों की भावनाओं का सम्मान करते हुए जनहित में अतिशीघ्र गुरूद्वारे का निर्माण किया जाना चाहिए। प्रदेश महामंत्री सुनील अरोड़ा ने कहा कि काफी अर्से से सिख समाज गुरूद्वारा ज्ञान गोदड़ी निर्माण की मांग करता चला आ रहा है। शासन प्रशासन द्वारा मात्र आश्वासन देकर सिख समाज को टालने का प्रयास किया जा रहा है। कहा कि शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक, सांसद रमेश पोखरियाल निशंक को सिख समाज की भावनाओं का सम्मान करते हुए गुरूद्वारा ज्ञान गोदड़ी के निर्माण में अग्रणी भूमिका निभाते हुए सहयोग करना चाहिए। सुनील अरोड़ा ने कहा कि पंजाबी समाज सिख समाज की इस मांग का पूरा समर्थन करता है। संत जगजीत सिंह महाराज ने कहा कि शासन प्रशासन सिख समाज की भावनाओं को समझे। जिला महामंत्री राम अरोड़ा व राज ओबराय ने कहा कि गुरूद्वारा ज्ञान गोदड़ी निर्माण को लेकर पूरे प्रदेश में पंजाबी समाज जनचेतना अभियान चलाएगा। इस अवसर पर अक्षय मल्होत्रा, कुंज भसीन, अभिषेक सेठी, अमोल भारद्वाज, ऋषभ मल्होत्रा, तरूण पांधी, मुकेश कपूर, अजय कपूर, महेंद्र अरोड़ा, अक्षत कुमार, दीपक टण्डन, केतन सहगल, राम अरोड़ा, गजेंद्र ओबराय आदि शामिल रहे।