सदस्यता अभियान के दौरान दर्जनों युवाओं ने थामा पंजा का दामन

हरिद्वार। ज्वालापुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम दोड़बसी में चलाए गए सदस्यता अभियान के दौरान बसपा व भाजपा छोड़कर दर्जनों युवाओं ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। इस दौरान पार्टी में शामिल हुए युवाओं का स्वागत करते हुए कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष दिनेश कुमार ने कहा कि सभी वर्गों के हित कांग्रेस पार्टी मे सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि भाजपा, बसपा व अन्य दल युवाओं के हितों में कारगर कदम नहीं उठा पा रहे हैं। जिससे युवा हताशा व निराशा का शिकार हो रहे हैं। प्रदेश के युवाओं को रोजगार नहीं मिल पा रहे हैं। महंगाई चरम पर है। रोजगार की तलाश में अन्य प्रदेशों में पलायन कर रहे हैं। किसान मजदूर सरकार की नीतियों से आहत हैं। बढ़ती महंगाई के चलते गरीबों के लिए दो वक्त की रोटी जुटाना मुशिकल हो रहा है। दिनेश कुमार ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में ही सभी वर्गो का विकास संभव है। पार्टी में सभी युवाओं को उचित सम्मान दिलाया जाएगा। कांग्रेस की सदस्यता लेने वालो मे ग्राम दोडबसी के पूर्व प्रधान सुन्दर सिंह, अमन जैन, मनोज कुमार, विशाल कुमार, मांगेराम, महेन्द्र सिंह, मांगेसिंह, पाल्ले सिंह, प्रमोद कुमार, सत्यपाल, स्वराज सिंह, ज्ञान चन्द्र, हरेन्द कुमार, विजय भाई, शेर सिंह, कदम, अवनीश कुमार, ऋषिपाल, महिपाल, ब्रजपाल, सतेन्द्र कुमार, आशीष कुमार, रजंनीश कुमार, बबलू, श्याम सुन्दर आदि प्रमुख रूप रहे। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।