संत महापुरूषों व आम नागरिकों को सरकार के निर्देशों का पालन करना होगा

हरिद्वार। श्री दक्षिण काली मंदिर पीठाधीश्वर म.म.स्वामी कैलाशानंद ब्रह्मचारी महाराज ने 2021 के कुंभ मेले को लेकर सनातन परंपराओं की छठा कुंभ मेलें में देखने को मिलेगी। मां गंगा व संत महापुरूषों के तप बल पर महाकुंभ मेला सकुशल संपन्न होगा। राज्य की त्रिवेंद्र सरकार कुंभ मेले को लेकर अपनी तैयारियां कर रही है। कोरोना के चलते कुंभ मेले के निर्माण कार्यो में थोड़ी रूकावट आयी है। उन्होंने कहा कि सरकार के दिशा निर्देशों का पालन आमजनमानस को करना होगा। कोरोना सर्दी के मौसम में बढ़ रहा है। राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़े हैं। उन्होंने कहा कि संत महापुरूषों सामाजिक संस्थाओं व आम नागरिकों को सरकार के निर्देशों का पालन अवश्य करना होगा। दो गज की दूरी व मास्क जरूरी है। सभी इसका पालन करते हुए कोरोना के खिलाफ मुहिम में सहयोग करें। स्वामी कैलाशानंद ब्रह्मचारी महाराज ने कहा कि सनातन संस्कृति को दर्शाने वाले कुंभ मेले में सभी को अपना सहयोग करने के लिए आगे आना चाहिए। अखाड़ा परिषद के पूर्व प्रवक्ता बाबा हठयोगी ने कहा कि कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए सरकार लगातार जनचेतना अभियान चला रही है। धार्मिक आयोजन को लेकर भी सरकार द्वारा लोगों को निर्देश दिए जा रहे कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर रोक लगाए जाने के सरकार के फैसले का स्वागत करते हुए उन्होंने कहा कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए यह निर्णय जनहित मे है। स्नान पर्व पर सभी को घरों में रहकर ही पानी में गंगाजल मिलाकर स्नान व पूजा अर्चना करें।