संविधान दिवस के मौके पर अधिकारियों,कर्मचारियों को दिलायी शपथ

हरिद्वार। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व के0के0 मिश्रा ने गुरूवार को कलेक्ट्रेट परिसर रोशनाबाद में 26 नवम्बर संविधान दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को संविधान दिवस की शपथ दिलायी। दूसरी ओर संविधान दिवस के अवसर पर पुलिस कार्यालय रोशनाबाद, पुलिस लाइन, समस्त थाना तथा चैकियों में भारत के संविधान की प्रस्तावना का किया गया स्मरण--‘‘संविधान दिवस‘‘ के अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सैन्थिल अबुदईकृष्णराज एस ने पुलिस कार्यालय में उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भारत के संविधान की प्रस्तावना एवं मौलिक कर्तव्यों के सम्बन्ध में विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी एंव संविधान में निहित मूल्यों और आदर्शों का स्मरण कराते हुए शपथ दिलाई गयी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश में समस्त थाना तथा चैकियों में सम्बंधित प्रभारियों द्वारा संविधान दिवस के अवसर पर समस्त पुलिस कर्मियों को भारत के संविधान  की प्रस्तावना तथा उद्देश्य के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए शपथ दिलाई गयी।.