स्मैक व देशी शराब साथ चार गिरफ्रतार
हरिद्वार। कनखल थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो लोगों को स्मैक व इलेक्ट्रोनिक तराजू के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों में एक मूल रूप से उ.प्र. के सहारनपुर तथा दूसरा जगजीतपुर का निवासी है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार जगजीतपुर चैकी इंचार्ज राजेंद्र सिंह रावत व कांस्टेबल पंकजी देवली व जयपाल सिंह ने चेकिंग के दौरान खोखरा तिराहे के पास संदिग्ध अवस्था में खड़े दो लोगों को हिरासत में लेकर तलाशी तो उनके कब्जे से 11.33 ग्राम स्मैक व इलेक्ट्रोनिक तराजू बरामद हुई। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम शाहनवाज मूल निवासी माई कोटा थाना नागल सहारनुर हाल निवासी गणपति धाम फेस-3 जगजीतपुर व गौरव शर्मा निवासी रामलीला ग्राउण्ड जगजीतपुर बताए। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकद्मा दर्ज किया गया है। दूसरी ओर नगर कोतवाली पुलिस ने अवैध शराब की बिक्री के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार एसआई खेमेंद्र सिंह गंगवार व कांस्टेबल बलवंत सिंह व सुनील ने चरण सिंह व सर्वेश निवासी भूपतवाला को भृगु आश्रम के सामने से देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। दोनों के कब्जे से क्रमशः 25 व 22 पव्वे बरामद हुए हैं। दोनों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है।