कुंभ 2021 दिव्य, भव्य और कोविड संक्रमण से पूरी तरह से सुरक्षित होगा-मदन कौशिक
हरिद्वार। शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने कहा है कि जनवरी में हरिद्वार पूरी तरह सुसज्जित होकर कुंभ में आने वाले देश-विदेश के श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए तैयार रहेगा। हरिद्वार में कुंभ 2021 दिव्य, भव्य और कोविड संक्रमण से पूरी तरह से सुरक्षित होगा। संतों के मार्गदर्शन में ही सरकार फरवरी में कुंभ आयोजन को लेकर सटीक निर्णय लेगी। यह बात कौशिक ने बुधवार को कुंभ के मद्देनजर हाईवे पर बन रहे फ्लाईओवर के निरीक्षण और पुलों के नीचे चल रहे पेटिंग कार्य का अवलोकन करने के बाद पत्रकारों से कही। शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने कहा कि संतों की सहमति से कुंभ के कार्य होंगे। संत-महात्माओं की भावनाओं के साथ ही श्रद्धालुओं की भावनाओं का भी पूरा ख्याल रखा जाएगा। कोविड को लेकर भारत सरकार व राज्य सरकार की गाइड लाइन का पूरी तरह से पालन कराया जाएगा। मेले के दौरान आरटीपीसीआर की व्यवस्था भी होगी। हरिद्वार में कोविड अस्पताल का निर्माण भी कराया जा रहा है। कुंभ में सुरक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं पर विशेष फोकस रखा गया है। उन्होंने कहा कि जनवरी तक सारे कार्य पूर्ण हो जाएंगे। जिसमें सौंदर्यीकरण, अंडरग्राउंड गैस लाइन, अंडरग्राउंड बिजली लाइन, हाईवे पर पुलों का निर्माण, अंडरपास, सीवरेज, हरकी पैड़ी पर सौंदर्यीकरण सहित सारे कार्य समय पर पूरे हो जाएंगे।