व्यापारियों ने किया मेला प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

 हरिद्वार। व्यापारियों ने कांगड़ा घाट से मालवीय द्वीप घाट को जोड़ने वाले पुल का कार्य अधर में छोड़ने पर कुंभ मेला प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। कहा कि पुल का काम अधर में होने से यात्री चोटिल हो रहे हैं। जल्द कार्य पूरा न होने पर व्यापारियों ने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। गुरुवार को कांगड़ा मंदिर व्यापार मंडल से जुड़े व्यापारियों ने कुंभ मेला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन करते हुए नाराजगी जाहिर की। महामंत्री वीरेंद्र सिंह गुलेरिया ने कहा कि हरकी पैड़ी के समीप कांगड़ा घाट से मालवीय द्वीप घाट को जोड़ने वाला पुल का कार्य पिछले दो महीने से रुका हुआ है। पुल न बनने के कारण कई यात्री गिरकर घायल हो गए हैं। व्यापार भी चैपट पड़ा हुआ है,क्योंकि यात्री दुकानों तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कई बार ठेकेदार को जल्द से जल्द काम पूरा कराने के लिए व्यापारियों की ओर से कहा गया है, लेकिन उसके बावजूद मेला प्रशासन इस ओर बिल्कुल ध्यान नहीं दे रहा है। कहा कि ठेकेदारों की मनमानी चल रही है। घाट पर गंदगी पसरी हुई है। घाटों पर कई स्थानों पर लगी टाइलें टूटी पड़ी हैं। उन्होंने कहा कि जल्द पुल का निर्माण कार्य पूरा कराया जाए। अगर काम शीघ्र पूरा नहीं किया गया तो व्यापारी उग्र आंदोलन करने को बाध्य हो सकते हैं। प्रदर्शन करने वालों में हितेश शर्मा, महादेव पांडे, सागर गोस्वामी, सूर्यभान सिंह, कंवरपाल चोपड़ा, संजय यादव, पप्पू मास्टर, सोनू, संजीत, मनजीत, हरि कुमार, अमर सिंह, राम सिंह, नरेंद्र कुमार आदि उपस्थित रहे।