मेलाधिकारी ने घाटों पर बनाई गई कलाकृतियों का निरीक्षण
हरिद्वार। मेलाधिकारी दीपक रावत ने घाट और भवनों की दीवारों पर कलाकृतियों को बनाने के काम का निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द कार्य पूरा कराने के निर्देश दिए। कुंभ से पहले सभी घाट और दीवारों को भव्य रूप देने का कार्य कर लिए जाने की बात उन्होंने कही। मंगलवार को मेलाधिकारी दीपक रावत ने मायापुर में तुलसी चैक से नगर निगम भवन के पीछे बने घाटों पर बनाई गई कलाकृतियों का निरीक्षण किया। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि घाटों को और भव्य रूप किस तरह से दिया जा सके इसको लेकर व्यवस्था परखी गई। उन्होंने कहा कि कुंभ में आने वाले श्रद्धालु घाट, भवन, हाईवे पर बन रही कलाकृतियों को देखकर एक अच्छा संदेश लेकर जाएंगे। उन्होंने कहा कि कलाकृतियां आकर्षण का केंद्र नजर आएंगी। जो कलाकृतियां बनाई गई हैं, उनसे बच्चों को भी एक शिक्षा मिलेगी। क्योंकि प्रदेश की संस्कृति, रामायण, महाभारत आदि कलाकृतियों के माध्यम से दर्शायी गई है। जिससे लोगों को बहुत कुछ जानकारी मिलेगी। निरीक्षण में एचआरडीए सचिव व अपर मेलाधिकारी हरबीर सिंह भी शामिल रहे।