राज्यस्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में देहरादून बी ने हल्द्वानी को किया पराजित
हरिद्वार। एडवोकेट क्रिकेट एसोसिएशन उत्तराखंड के राज्यस्तरीय टूर्नामेंट के फाइनल मैच में देहरादून बी टीम ने हल्द्वानी की टीम को सात विकेट से पराजित कर सीरीज पर कब्जा किया। एडवोकेट क्रिकेट एसोसिएशन उत्तराखंड के अध्यक्ष संजीव कुमार वर्मा ने बताया कि जमालपुर कलां मैदान में गुरुवार को खेले गए टूर्नामेंट के फाइनल मैच में हल्द्वानी टीम के कप्तान महेश सुयाल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। हल्द्वानी टीम ने पहले खेलते हुए 19.5 ओवर में दस विकेट पर 126 रन का लक्ष्य देहरादून बी को दिया। हल्द्वानी टीम के बल्लेबाज मनोज मोहन ने सर्वाधिक 30 रन बनाए। दूसरी पारी में देहरादून बी ने कप्तान प्रशांत नेगी के नेतृत्व में 18.3 ओवर में लक्ष्य को प्राप्त कर जीत हासिल की। देहरादून बी टीम ने सात विकेट शेष रहते फाइनल मैच पर कब्जा कर लिया। देहरादून बी की ओर से बल्लेबाज महीप ने चार विकेट और सर्वाधिक 31 रन का योगदान दिया। देहरादून बी के महीप को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। मैच कमेंटरी पूर्व सचिव जिला बार संघ कुलवंत सिंह चैहान व सागर मेसन ने की। मुख्य अतिथि जिलाधिकारी सी रविशंकर, विशिष्ट अतिथि स्वामी दर्शानंद भारती ने संयुक्त रूप से विजेता और उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को पुरस्कार दिया। देहरादून बी के खिलाड़ी डिगर नेगी को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया। सीरीज का बेस्ट बॉलर डिगर नेगी, बेस्ट बल्लेबाज अमन वर्मा, बेस्ट विकेटकीपर परितोष, फील्डर शिरीष बहुगुणा और बेस्ट कैच के लिए खिलाड़ी अतुल शर्मा को चुना किया गया। मैच आयोजन व्यवस्था में संजीव वर्मा, एसके भामा, संजीव सिरोही, वरुण बालियान, सोपिन चैधरी, संजीव चैधरी, भूपेंद्र चैहान, मोतीलाल कौशल, अर्जुन कश्यप, राजीव तोमर, दिविक चैहान, अतुल शर्मा, निवेश चैधरी, धर्मवीर और अमित गर्ग मौजूद रहे।