राम मन्दिर निर्माण निधि समर्पण अभियान के कार्यालय का शुभारम्भ
हरिद्वार। श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान के प्रांत कार्यालय का उद्घाटन मंगलवार को भेल स्थित सरस्वती विद्या मंदिर सेक्टर-2 में वैदिक हवन-यज्ञ पूजा से हुआ। पंडित जीवन जोशी के आचार्यत्व में संपन्न यज्ञ-हवन में संघ विचार परिवार के सभी प्रमुख कार्यकर्ताओं ने आहुति दी। इस अवसर पर विहिप के केंद्रीय मंत्री अशोक तिवारी ने कहा कि 14 जनवरी से प्रारंभ होने वाले निधि समर्पण अभियान में अधिक से अधिक जन सहभगिता हो इसके लिए सामूहिक प्रयास करना होगा। आरएसएस के क्षेत्रीय प्रचार प्रमुख पदम सिंह ने कहा कि श्रीराम मंदिर निर्माण प्रत्येक हिन्दु की भावनाओं से जुड़ा है। अभियान के माध्यम से प्रत्येक हिन्दू के मन से यह भावना उत्पन्न हो कि राम मंदिर निर्माण में उनका भी योगदान है। अभियान के सह प्रांत प्रमुख पवन ने बताया कि मकर संक्रांति से प्रारंभ होने वाले अभियान के लिए सभी तैयारियां कर ली गई हैं। प्रांत से लेकर बस्ती स्तर तक की टोलियां बन गई हैं। प्रांत कार्यालय उद्घाटन अवसर पर महंत रूपेंद्र प्रकाश, आरएसएस जिला संचालक रोहिताश कुंवर, दर्जाधारी डॉ विनोद आर्य, विहिप प्रांत सह संगठन मंत्री अजय कुमार, डॉ विजय पाल सिंह, विहिप जिलाध्यक्ष नितिन गौतम, प्रांत प्रवक्ता वीरेंद्र कीर्तिपाल, जिला प्रचारक अमित कुमार, वीरपाल चैहान, नगर प्रचारक रमेश, देवेश वशिष्ठ, हरिशंकर शर्मा, गुरमीत सिंह, दीपक भारती, अजय शर्मा, अमित शर्मा, प्रवीण शर्मा आदि शामिल रहे।