अवैध पशु कटान बंद कराने को लंेकर भैरव सेना ने सौंपा ज्ञापन

 हरिद्वार। भैरव सेना के कार्यकर्ताओं ने अवैध पशु कटान बंद कराने की मांग को लेकर प्रदेश अध्यक्ष संदीप खत्री व जिला अध्यक्ष चरणजीत पाहवा के नेतृत्व में देवपुरा चैक से सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय तक रैली निकाली और ज्ञापन सौंपा। इस दौरान संदीप खत्री ने कहा कि धर्मनगरी में बड़े पैमाने पर अवैध रूप से पशु कटान किया जा रहा है। नगर निगम व प्रशासन की लापरवाही के चलते ज्वालापुर के आबादी क्षेत्र में मांस की सैकड़ों दुकानें अवैध रूप से चल रही हैं। अवैध रूप से काटे जा रहे पशुओं का रक्त नाले में बहकर सीधे गंगा में गिर रहा है। जिससे लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हो रही हैं। कुंभ क्षेत्र होने के बावजूद इस पर रोक नहीं लग पा रही है। संगठन की ओर से पहले भी कई बार इस मामले को प्रशासन के समक्ष उठाया जा चुका है। इसके बावजूद इस पर कोई रोक नहीं लग पा रही रही है। उन्होंने कहा कि प्रशासन तत्काल अवैध पशु कटान पर रोक लगाए तथा अवैध रूप से चल रही मांस की दुकानों को बंद कराए। चरणजीत पाहवा ने कहा कि वे पिछले बीस वर्षो से धार्मिक मर्यादाओं की रक्षा के लिए मांस की अवैध दुकानों को बंद कराने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। प्रशासन को कई बार अवगत कराने के बावजूद कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं होने के कारण मांस के अवैध धंधे पर रोक नहीं लग पा रही है। न्यायालय के आदेशों का पालन भी नहीं हो पा रहा है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जल्द से जल्द अवैध पशु कटान व मांस की अवैध दुकानों पर रोक नहीं लगी तो भैरव सेना आंदोलन करने को विवश होगी। मीडिया प्रभारी रस्टी सिंह ने कहा कि धर्मनगरी की मर्यादा के लिए भैरव सेना हमेशा तत्पर रहेगी। समाजसेवी पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि अवैध पशु कटान व मांस के कारोबार पर रोक लगाने की भैरव सेना की मांग पूरी तरह जायज है। इस अवसर पर रोहित चैहान, गढ़वाल संभाग अध्यक्ष करणा शर्मा, कान्ता कुमार, राहुल कश्यप, अंकुश धीमान, उचित भारद्वाज, मोनू राज उपाध्यायख् पारूप उपाध्याय, धर्मवीर शर्मा, धर्मेन्द्र, सुभाष, मोहित अरोड़ा, संदीप कुमार, विजेंद्र पंवार आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।