हिन्दू हितों की रक्षा के साथ साथ नशा मुक्ति को लेकर भगवा रक्षा दल की ओर से उत्तराखंड में अभियान चलाया जायेगा
हरिद्वार। हिन्दू हितों की रक्षा के साथ साथ नशा मुक्ति को लेकर भगवा रक्षा दल की ओर से उत्तराखंड में अभियान चलाया जायेगा। संगठन की ओर से पहले सरकार को ज्ञापन दिया जाएगा। आमजन को दल से जोड़ने के लिए वार्डो में सफाई अभियान चलाया जायेगा,साथ ही जनसमस्या को लेकर संघर्ष किया जायेगा। दल उत्तराखण्ड में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव में भी शिरकत करेगी। विभिन्न जनसमस्याओं को लेकर जरूरत पड़ने पर आंदोलन की रूपरेखा भी तैयार की जाएगी। सोमवार को प्रेस क्लब हरिद्वार में पत्रकारों से वार्ता करते हुए भगवा रक्षा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा ने बताया कि हिंदुओं के हितों की रक्षा के उद्देश्य से 13 अक्टूबर 2017 को संगठन का गठन किया गया था। वर्तमान में भगवा रक्षा दल राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड आदि पांच राज्यों में कार्य कर रहा है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में संगठन में 20 लाख रजिस्टर्ड कार्यकर्ता हैं। देवेंद्र शर्मा ने कहा कि भगवा रक्षा दल राजनीतिक दल के रूप में भी मान्यता प्राप्त कर चुका है। आने वाले चुनावों में उत्तराखण्ड सहित कुछ राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव में संगठन अपने प्रत्याशियों को चुनाव लड़वाएगा। उन्होंने कहा कि दल को आमजन तक ले जाने के लिए हर वार्ड में प्रत्येक रविवार को संगठन के 5 सदस्य भगवा दल के बैनर तले सफाई अभियान में भाग लेंगे। ऐसा करने से जनमानस में जागृति पैदा होगी। उन्होंने कहा कि संगठन के बैनर तले नशा मुक्ति अभियान के साथ बेटी बचाओ, लव जिहाद, गौ रक्षा सहित अन्य आंदोलन भी चलाया जाएगा। राष्ट्रीय महासचिव घनश्याम दीक्षित, प्रदेश अध्यक्ष नवल सिंह तोमर संयोजक, जगभूषन सक्सेना, जिला सचिव विवेक गुप्ता, रवि सक्सेना, आरती मेहता राजवीर सिंह, धीरेंद्र धीमान, प्रवीण कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।