कड़ाके की सर्दी में निराश्रितों को बांटे कम्बल

 हरिद्वार। समाजसेवी कार्तिक कुमार चेयरमैन द्वारा शीतला माता मंदिर, व दक्ष मंदिर क्षेत्र में निराश्रित गरीबों को कंबल वितरित किए। इस दौरान चेयरमैन कार्तिक कुमार ने कहा कि इस समय पड़ रही भारी ठण्ड में सड़कों पर रहकर जीवन गुजारने वाले गरीब निराश्रितों को भारी परेशानी का सामना करना पंड़ रहा है। गरीबों के पास खाने पीने व ठण्ड से बचने के लिए गर्म कपड़ों की व्यवस्था नही है। ऐसे में सबका दायित्व है कि गरीबों की मदद के लिए आगे आएं। इसी को देखते हुए सहयोगियों के साथ गरीबों की मदद करते हुए उन्हें कंबल व गर्म कपड़े वितरित किए। सर्दी के इस मौसम में गरीबों की मदद के लिए प्रयास लगातार जारी रहेंगे। इस दौरान मानव अधिकार संगठन के जिला अध्यक्ष आर्यन गुप्ता, महासचिव विकास कुमार, राजकुमार आदि मौजूद रहे।