भूमिगत बिजली लाइन बिछाने सम्बन्धी कार्यो के राज्यपाल से जांच कराने की मांग
हरिद्वार। महानगर व्यापार मंडल के कार्यकर्ताओ ने भूमिगत विधुत लाइन के कार्यो में लापरवाही पर आरोप लगात हुए राज्यपाल से जांच कराने की मांग की है। इस संबंध में राज्यपाल को पत्र भी भेजा गया है। महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने कहा कि कई जगह नए कनेक्शनों में लापरवाही के कारण तेज वोल्टेज ओर करंट की सूचनाएं आ रही हैं। अभी एक दिन पूर्व भीमगोडा में नई लाइन से कनेक्शन करने पर कुछ लोगो के विद्युत उपकरण फूंक गए। जिसकी शिकायत विधुत विभाग से की गई। कई स्थानों पर पूर्व में भी करंट की सूचनाएं आ चुकी हैं। कई स्थानों पर अर्थिंग नही की गई है। जिसकी वजह से भविष्य में करंट फैलने की पूरी आशंका है। कुछ स्थानों पर भूमिगत लाइन का ट्रांसफार्मर ओर पोल घटिया सामग्री, घटिया सीमेंट और कच्ची ईंटो से तैयार कर दिए गए। जिससे वे अभी से गिरने लगे हैं। भविष्य में हालात बहुत खराब हो सकते हैं। खड़खडेश्वर व्यापार मंडल अध्यक्ष राजेश सुखीजा एवं जिला उपाध्यक्ष धर्मपाल प्रजापति ने कहा कि कार्यदायी संस्था ने बड़ा घोटाला किया है। जिसकी जांच होनी जरूरी है। कई जगह अर्थिंग नही नही की है तो कई जगह कनेक्शन देने भी भूल गई है और निर्माण में बड़ी धांधली की है। माॅनिटरिंग और संस्थाओं पर कोई अंकुश न होने की वजह से कई कार्यदायी संस्थाए लापरवाही ओर घटिया समाग्री का उपयोग कर जनता के पैसे को ठिकाने लगाने के कार्यो की निष्पक्ष जांच राज्यपाल को करानी चाहिए। मांग करने वालों में मुख्य रूप से भूदेव शर्मा, विनोद गिरी, धर्मपाल प्रजापति, रवि कुमार, विशाल मलिक, एसएन तिवारी, देवी प्रसाद शर्मा, अरुण शर्मा, प्रीतम सिंह, गणेश शर्मा, दीपक मेहता, प्रीतम सिंह, सुभाष ठक्कर, रोहित भसीन, राजेश शर्मा, राजू कुमार आदि शामिल रहे।