पत्रकारों ने मेला अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

 हरिद्वार। स्टेट यूनियन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स के प्रदेश संयोजक मनोज सैनी के नेतृत्व मे ंपत्रकारों का प्रतिनिमण्डल ने मेलाधिकारी दीपक रावत को ज्ञापन देकर स्थानीय समाचार पत्रों व पोर्टलों को भी कुम्भ मेले से सम्बंधित विज्ञापन देने की मांग की है। ज्ञापन में मेलाधिकारी से मांग की गई है कि पूर्व कुंभ मेलों की भांति सभी स्थानीय समाचार पत्रों व पोर्टलों में कुंभ मेले से सम्बंधित विज्ञापन नए साल पर और कुम्भ मेले के मुख्य स्नानों पर कुम्भ मेला अधिष्ठान की और से निर्गत किए जाएं। मेला अधिकारी दीपक रावत ने प्रतिनिमण्डल को बताया कि मुझे अभी तक इस सम्बंध में किसी ने अवगत नहीं कराया है और प्रतिनिमण्डल को आश्वासन दिया कि वह यूनियन की मांग पर गम्भीरता पूर्वक विचार कर सकारात्मक कदम उठाएंगे। साथ ही मेला अधिकारी ने सभी मीडिया कर्मियों से मेले को सकुशल, भव्य और दिव्य बनाने के लिये भी सहयोग की अपील की। ज्ञापन देने वाले में स्टेट यूनियन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स के जिलाध्यक्ष अखिलेश पोखरियाल, उपाध्यक्ष वीरेन्द्र चड्डा, सचिव हरिवंश प्रसाद, आवेश अंसारी मुख्य थे।