केंद्रीय शिक्षा मंत्री डा.रमेश पोखरियाल निशंक ने हरि सेवा आश्रम पहुचकर महामंडलेश्वर स्वामी हरिचेतनानंद महाराज से भेंटकर आशीर्वाद लिया
हरिद्वार। केंद्रीय शिक्षा मंत्री डा.रमेश पोखरियाल निशंक ने हरिपुर कलां स्थित हरि सेवा आश्रम पहुचकर महामंडलेश्वर स्वामी हरिचेतनानंद महाराज से भेंटकर आशीर्वाद लिया। म.म. हरिचेतनानंद व महंत कमलदास महाराज ने डा. निशंक को शाॅल व रुद्राक्ष की माला पहना कर आशीर्वाद दिया। भेंट के दौरान स्वामी हरिचेतनानन्द महाराज ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री से कहा कि महाकुंभ 2021 को दिव्य भव्य मनाया जाये। कुंभ संपन्न कराने का डा.निशंक को अनुभव है। डा.निशंक के कार्यकाल मे महाकुम्भ 2010 दिव्य भव्य सम्पन्न हुआ था। कोरोना के लिये सरकार को बड़े स्तर पर व्यवस्था करनी चाहिए और महाकुम्भ को दिव्य भव्य रूप से संपन्न कराना चाहिए। देश विदेश के श्रद्धालु भक्तों को सरकार की ओर से कोविड 19 की गाइड लाईन का पालन, दो गज की दूरी मास्क है जरूरी का पालन कराकर पतित पावनी माँ गंगा मे महाकुम्भ के शाही स्नान करने के लिये निमंत्रण देना चाहिए, तभी महाकुम्भ दिव्य भव्य सम्पन्न होगा। महामंडलेश्वर हरिचेतनानंद महाराज ने कहा कि कुम्भ प्रशासन द्वारा उत्तरी हरिद्वार का समुचित विकास कराए। जिससे श्रद्धालु भक्तों को किसी भी दिक्कत या परेशानी का सामना ना करना पड़े। दोनो संत ने प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना भी की। इस मौके पर भाजपा नेता ओमप्रकाश जमदग्नि, महंत केशवानंद भी मौजूद रहे।