स्वामी कैलाशानंद मकर संक्रान्ति को बनेंगे निरजनी अखाड़े के आचार्य महामण्डलेश्वर

 हरिद्वार। अग्नि अखाड़े के महामंडलेश्वर और काली पीठ के पीठाधीश्वर स्वामी कैलाशानंद ब्रह्मचारी आगामी 14 जनवरी को मकर संक्रांति पर निरंजनी पीठ के आचार्य महामंडलेश्वर की पदवी ग्रहण करेंगे। इस दिन संत समाज की मौजूदगी में इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। अभी तक अग्नि अखाड़े के महामंडलेश्वर की जिम्मेदारी संभाल रहे स्वामी कैलाशानंद ब्रह्मचारी निरंजनी अखाड़े में बड़ी जिम्मेदारी संभालने जा रहे हैं। आगामी कुंभ से पहले मकर संक्रांति स्नान के दिन निरंजनी अखाड़े में आयोजित भव्य कार्यक्रम में कैलाशानंद ब्रह्मचारी का पट्टाभिषेक कर आचार्य महामंडलेश्वर की पदवी से सम्मानित किया जाएगा। आम तौर पर कुंभ के दौरान इस तरह के महत्वपूर्ण पदों पर बड़े संतों को सुशोभित किया जाता है। इस बात का निर्णय जगद्गुरु आश्रम में निरंजनी अखाड़े के संतों ने निर्णय लिया। शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने स्वामी कैलाशानंद के इस मनोनयन पर उन्हें एवं निरंजनी अखाड़े को बधाई दी। उन्होंने कहा कि स्वामी जी को आचार्य की पदवी दिए जाने से अखाड़े के साथ पूरा संत समाज लाभान्वित होगा। सांसद प्रतिनिधि ओम प्रकाश जमदग्नि ने इस मनोनयन पर बधाई देते हुए कहा कि अखाड़े इस लाभान्वित होंगे।