पुलिस सर्विलांस सिस्टम लगाए जाने को लेकर मेला आईजी ने ली बैठक
हरिद्वार। कुम्भ मेलाधिकारी दीपक रावत एवं पुलिस महानिरीक्षक कुम्भ संजय गुंज्याल ने मेला नियंत्रण भवन के सभागार में पुलिस सर्वेलान्स सिस्टम को लगाए जाने को लेकर बैठक की। बैठक में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, लोक निर्माण विभाग,रेलवेज, हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण, शहरी विकास, सिंचाई विभाग एवम पुलिस संचार विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक संचार मुकेश ठाकुर द्वारा पुलिस सर्वेलान्स सिस्टम को मेला कंट्रोल रूम में स्थापित किये जाने हेतु प्रत्येक विभाग से अपेक्षित कार्य और सहयोग के विषय मे विस्तारपूर्वक बताया। श्री ठाकुर ने उपस्थित सभी विभागों से आग्रह किया कि वे उक्त कार्य के लिये अपने-अपने विभाग में एक नोडल अधिकारी नियुक्त कर दें ताकि भविष्य में जो भी कार्य हो नियुक्त नोडल अधिकारी से सम्पर्क कर निस्तारित कराया जा सके। इसके लिये सभी अधिकारीगण द्वारा सहमति जताई गई।
उक्त कार्य हेतु उत्तराखंड पावर कारपोरेशन लिमिटेड, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, नगर निगम, लोक निर्माण विभाग व सिंचाई विभाग से विभिन्न स्तरों पर अनापत्ति प्रमाण पत्र की आवश्यकता भी श्री ठाकुर द्वारा बताई गई। उक्त अनापत्ति प्रमाण पत्रों को प्रदान किये जाने के सम्बंध में सभी अधिकारीगण द्वारा सहमति दी गई। इसके अतिरिक्त उक्त सर्वेलान्स सिस्टम को माह फरवरी तक अधिष्ठापित किया जाना है इसलिए सभी सम्बंधित विभागों से आग्रह किया गया कि वे प्राथमिकता के आधार पर उक्त कार्य से जुड़ी कार्यवाही को कराएँ। मेलाधिकारी दीपक रावत ने सभी विभागों को निर्देश दिए कि सर्वेलान्स सिस्टम को स्थापित किये जाने के लिए खम्बों एवम अंडरग्राउंड वायर डालने के लिये जो भी खुदाई कार्य किया जाय उसे शीघ्रता से उसी गुणवत्ता के साथ विनिर्मित कर दिया जाए। बैठक में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण से सत्यभान सिंह, अतुल शर्मा द्वारा, लोक निर्माण विभाग से दीपक कुमार,उत्तराखण्ड पाॅवर काॅरपोरेशन से अक्षय कपिल, अरविंद कुमार, वी एस पंवार,रेलवेज से वाई के सिन्हा, अनिल शर्मा सिंचाई विभाग से मनोज कुमार सिंह के अलावा पुलिस उपाधीक्षक संचार विपिन कुमार, रेवाधर मठपाल निरीक्षक राजकुमार बिष्ट एवम उमाशंकर पांडेय के द्वारा पुलिस संचार शाखा कुम्भ मेला शामिल रहे।