मासूम के साथ दुष्कर्म के मामले में प्रदर्शन कर जाम लगाने वालों को चिहिन्त करने में जुटी पुलिस
हरिद्वार। दुष्कर्म के मामले में एक लाख रुपये का इनामी राजीव के पुलिस की पकड़ में आने के बाद अब प्रदर्शन कर जाम लगाने वालों पर भी कार्रवाई की तलवार लटक गई है। पुलिस वीडियो और फोटो के आधार पर जाम लगाने वालों को चिह्नित करने में जुटी है। चारों मुकदमों में अधिक से अधिक आरोपितों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट भेजी जाएगी। 20 दिसंबर को ऋषिकुल क्षेत्र में बच्ची का अपहरण कर दुष्कर्म व हत्या की घटना सामने आने पर जनता का गुस्सा फूट पड़ा था। रविवार रात भीड़ ने राजीव के घर में तोड़फोड़ करते हुए आग लगा दी थी। अगले दिन सोमवार को स्थानीय निवासियों ने कॉलोनी के बाहर जाम लगाया। मंगलवार, बुधवार और गुरुवार को भी चंद्राचार्य चैक, पुराना रानीपुर मोड़, ऋषिकुल तिराहा आदि पर जाम लगाकर हंगामा किया। जिस पर पुलिस ने शहर कोतवाली में तीन और ज्वालापुर कोतवाली में एक मुकदमा दर्ज किया। इन मुकदमों में 100 से अधिक नामजद सहित लगभग 700 आरोपितों पर जाम लगाकर मार्ग अवरूद्ध करने का आरोप है। चार मुकदमे दर्ज होने के बाद विरोध प्रदर्शन और जाम का सिलसिला बंद हुआ और तीसरे ही दिन राजीव पुलिस की पकड़ में आ गया। अब पुलिस इन चारों मुकदमों की जांच को भी आगे बढ़ा रही है। इसके लिए फोटो, वीडियो, इंटरनेट मीडिया और समाचार पत्रों की मदद से अज्ञात आरोपितों को चिह्नित किया जा रहा है। जल्द ही पुलिस ज्यादा से ज्यादा आरोपितों के नाम पते तस्दीक कर उनके खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल करेगी। चारों मुकदमों में वासू शर्मा निवासी भीमगोड़ा, श्रेय शास्त्री निवासी हरकी पैड़ी, पारस निवासी विवेक विहार ज्वालापुर, करण शर्मा निवासी कनखल, शिवांग चैहान निवासी शिवलोक रानीपुर, जय भारद्वाज निवासी कनखल, वरुण भारद्वाज निवासी कनखल, पल्लवी, विवेक राजपूत, शुभम, साहिल, युवराज शर्मा, सोहन सिंह पंवार, गौरव कश्यप, अरविद शर्मा, प्रभात चैधरी, शुभम कौशिक, हर्षित धीमान, सागर, तुषार शर्मा, वरुण शर्मा, पवन कोहली निवासी पीडब्ल्यूडी कॉलोनी मायापुर, कांग्रेसी नेता कैश खुराना, पल्लवी, उमंग, सरिता शर्मा, पवन, वंश आदि नामजद हैं।