बच्चियों की सुरक्षा को लेकर सख्त कानून की जरूरत

 हरिद्वार। मानव अधिकार संगठन के चेयरमैन कार्तिक कुमार ने बताया कि दरिंदगी का शिकार हुई बच्ची को इंसाफ दिलाने के लिए जल्द ही बैठक का आयोजन किया जा रहा है। बैठक में समाजसेवी, विभिन्न दलों के नेता, पुलिस प्रशासन के अधिकारी, अधिवक्ता, युवा मौजूद रहेंगे। उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए कठोर कानून बनाना होगा। जिससे अपराधियों में कानून व प्रशासन का खौफ उत्पन्न हो। लेकिन इस बात को गंभीरता पूर्वक नहीं लिया गया। जिसके चलते हरिद्वार में मासूम बालिका दुष्कर्म का शिकार हो गयी है। बालिका को इंसाफ दिलाने की लड़ाई लड़ रहे नागरिकों पर मुकदमा लगाए जा रहे हैं। लोग अपनी बच्चियों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। कार्तिक कुमार ने कहा एक संगठित टीम बनाई जा रही है। इसका उद्देश्य सिर्फ जब तक कोई कठोर कानून नहीं बनता दरिंदों पर तुरंत एक्शन नहीं लिया जाता युवा वर्ग संविधान के अंतर्गत मां बहन बेटियों की सुरक्षा के लिए कार्य करेंगे।