शहरी विकास मंत्री के प्रयासों से शहर की बदल रही है सूरत-अशोक अग्रवाल
हरिद्वार। श्री वैश्य बंधु समाज मध्य क्षेत्र हरिद्वार के संस्थापक अध्यक्ष अशोक अग्रवाल ने कहा कि शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक द्वारा अत्याधुनिक योजनाओं का लाभ हरिद्वार वासियों को दिया है। उनके प्रयासों से शहर की सूरत बदल रही है। उन्होंने कहा कि भूमिगत विद्युत लाईन, नेचुरल गैस लाईन के अलावा टिबड़ी रेलवे अंडरपास, ज्वालापुर रेलवे अंडरपास, जनता के हितों को ध्यान में रखकर निर्माण कार्य कराए गए हैं। जिसका लाभ अवश्य ही हरिद्वार वासियों को मिलेगा। कुंभ निधि से सड़कें बिजली पानी के अलावा हाईवे निर्माण कार्य भी तेज गति से किया जा रहा है। फ्लाईओवर पुल निर्माण कार्य तेज गति से प्रारम्भ हैं। क्षेत्र के लोगों को जाम से राहत मिलेगी। श्री वैश्य बंधु समाज के सदस्य शहरी विकास मंत्री के अथक प्रयासों की सराहना करते हैं। शहरी विकास मंत्री प्रस्तावित योजनाओं में रिंग रोड़, मेडिकल कालेज, उड़न खटोला आदि की सौगात भी हरिद्वार नगरी के लोगों को दिलाने का प्रयास कर रहे हैं।