यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है ‘छोरी सेफ कोई ना‘

 

हरिद्वार। हरिद्वार के कलाकार रोहित कुमार के आरकेके फिल्म प्राॅडक्शन हाऊस के बैनर तले लकसर क्षेत्र के भोगपुर में फिल्माया गया बेटियों की सुरक्षा का संदेश देता हरियाणवी गीत ‘छोरी सेफ कोई ना‘ यूट्यबू पर धमाल मचा रहा है। गायक कृष्ण सांवरा द्वारा गाए गए तथा रोहित कुमार पर फिल्माए गए गीत को बेहद पंसद किया जा रहा है। गीत को अब तक लाखों लाइक मिल चुके हैं। शिवालिक नगर निवासी रोहित कुमार ने बताया कि भारत में बेटियों पर हो रहे अत्याचारों को लेकर पूरे देश में चिंता व्यक्त की जा रही है। उन्होंने कहा कि अपराधी मासूम कन्याओं को भी नहीं बख्श रहे हैं। इससे चिंता और गहरी हो गयी है। आमजन को बेटियों की सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए ‘छोरी सेफ कोई ना‘ गीत प्रस्तुत किया गया है। रोहित कुमार ने कहा कि देश भर महिलाओं, बेटियों व मासूमों के प्रति अत्याचार व अनाचार की घटनाएं भारतीय संस्कृति को कलंकित कर रही हैं। सनातन धर्म शास्त्रों में कन्याओं को देवी का दर्जा दिया गया है। महिलाओं का आदर सम्मान करने का संदेश प्राचीन काल से ही दिया जाता रहा है। इसके बावजूद उनके प्रति आपराधिक घटनाएं होना बेहद चिंतनीय है। हाल ही में हरिद्वार में मासूम के साथ हुई दुष्कर्म व हत्या की घटना ने समाज को झकझोर दिया है। इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए कड़े कानून व तय समयावधि में कानूनी कार्रवाई पूरी कर दण्ड देने की व्यवस्था के साथ आमजन को स्वयं भी जागरूक होना होगा। जनजागरूकता से ही इस तरह की घटनाओं को रोका जा सकता है। उन्होंने बताया कि पांच मिनट के गीत में सभी कलाकार हरिद्वार, रूड़की व देहरादून के हैं।