अधिवक्ताओं ने रोशनाबाद कोर्ट परिसर में स्थित संत रविदास मंदिर में पूजा अर्चना कर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए कामना की

 


हरिद्वार। प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के कोरोना संक्रमित होने पर अधिवक्ताओं ने रोशनाबाद कोर्ट परिसर में स्थित संत रविदास मंदिर में पूजा अर्चना कर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए कामना की। इस दौरान एडवोकेट मनोज प्रालिया ने कहा कि मुख्यमंत्री करोना को हराकर जल्द ठीक होगे। प्रदेश के विकास में त्रिवेन्द्र सरकार निर्णायक भूमिका निभा रही है। प्रदेश मे कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर राज्य की सरकार द्वारा बेहतर प्रयास किए गए। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में निरंतर प्रदेश भर में बढ़ोतरी की जा रही है। कारोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर सरकार के दिशा निर्देशों का पालन सभी को करना चाहिए। संत रविदास व महापुरूषों के आशीर्वाद से हमेशा ही मुख्यमंत्री त्रिवेंद सिंह रावत स्वस्थ होकर प्रदेश की बागडोर संभालेंगे। एडवोकेट राजेंद्र कटारिया ने कहा कि मुख्यमंत्री के कोरोना संक्रमित होने से पूरे प्रदेश के लोग चिंतित हैं तथा उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।  ईश्वर की कृपा से सीएम शीघ्र स्वस्थ होकर प्रदेश के विकास में योगदान करेंगे। इस दौरान एडवोकेट अनिल कुमार, एडवोकेट शिव ध्यान सिंह, एडवोकेट राकेश नेगी, एडवोकेट सलमान, एडवोकेट दीपक धीमान, एडवोकेट राज आदि ने भी मुख्यमंत्री के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।