रेलवे स्टेशन के गेट नम्बर दो बंद करने को लेकर हंगामा,मेयर के साथ कांग्रेसियों का धरना
हरिद्वार। हरिद्वार रेलवे स्टेशन के गेट नंबर दो को बंद कर दीवार बनाने का काम शुरू किया गया तो विरोध में व्यापारियों के साथ मेयर भी धरने पर बैठ गईं। इससे पहले व्यापारियों ने गेट के बंद करने के कार्य को रुकवा दिया। रेलवे अधिकारियों से भी बातचीत की। लेकिन कोई समाधान नहीं निकला। इसके बाद धरना शुरू कर दिया गया। गुरुवार को हरिद्वार रेलवे स्टेशन के गेट नंबर दो को बंद करने के लिए दीवार खड़ी करने का कार्य किया जा रहा था। गेट बंद होने की सूचना मिलते ही स्थानीय व्यापारियों के साथ मेयर अनिता शर्मा और कई कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने भी स्टेशन पर पहुंचकर विरोध करते हुए कार्य को रुकवा दिया। रेलवे अधिकारियों से वार्ता की, लेकिन वार्ता में कोई समाधान नहीं निकल पाया। इसके बाद मेयर व्यापारियों के साथ गेट नंबर दो पर धरने पर बैठ गईं।
मेयर ने कहा कि गेट नंबर दो काफी पुराना है। लेकिन रेलवे अधिकारी इस गेट को जानबूझकर बंद कर व्यापारियों को परेशान करना चाहते हैं। इस गेट के बंद होने से व्यापारियों के कार्य पर असर पड़ेगा। उन्होंने कहा कि कई बार इस गेट के संबंध में डीआरएम से लेकर रेलवे के अन्य अधिकारियों को पत्र भेजे जा चुके हैं। लेकिन उसके बाद भी अधिकारी हठधर्मिता दिखा रहे हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत में गेट को बंद नहीं होने दिया जाएगा। जब तक मांग पूरी नहीं होगी धरना जारी रहेगा। मेयर प्रतिनिधि अशोक शर्मा ने कहा कि व्यापारी वर्ग पहले ही कोरोना काल में परेशान चल रहा है। ऐसे में रेलवे का गेट बंद कर उन्हें और परेशान करना निंदनीय है। मायापुर व्यापार मंडल के अध्यक्ष भोला शर्मा ने कहा कि कई दशकों से रेलवे स्टेशन पर यह गेट बना हुआ है। लेकिन रेलवे प्रशासन इसे बंद कर स्थानीय व्यापारियों को नुकसान पहुंचाना चाहता है। उन्होंने कहा कि व्यापारी गेट को बंद नहीं होने देंगे। प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के शहर महामंत्री राजीव पाराशर ने कहा कि रेलवे प्रशासन को व्यापारी वर्ग की मांग को मान लेना चाहिए। व्यापारी लंबे समय से गेट को बंद नहीं करने की मांग करता रहा है। धरना देने वालों में कांग्रेस महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल, अशोक शर्मा, सुनील कुमार, मनोज जाटव, संगम शर्मा, एड. शैलेंद्र सिंह, शुभम अग्रवाल, नीलम शर्मा, मंजू सिंह, पार्षद राजीव भार्गव, बीना कपूर, वसीम सलमानी, विकास चंद्रा, जगदीप असवाल, जॉनी अरोड़ा, ललित अरोड़ा, अनूप मनोचा, धनपति आहूजा, कुणाल आहूजा, रमेश अरोड़ा, दीपक कोरी, रजत कुमार, रवि कश्यप, राजीव पाराशर, बृजमोहन बडथ्वाल, राजकुमार ठाकुर, सतेंद्र वाशिष्ठ, विक्की कोरी, आनंद पांडे, अरविंद चैहान, सुरेंद्र सैनी, विजय ठाकुर,सुनील कुमार, व्यापारी किशन लाल, रमेश चंद, सोहनलाल, धनपति आहूजा, पवन गुप्ता, राजकुमार, सतेंद्र वशिष्ठ, उमंग शामिल थे।