मेला प्रशासन ससे की अखाड़ों की छावनियों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग
हरिद्वार। श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन के कुंभ मेला प्रभारी मुखिया महंत दुर्गा दास महाराज ने मेला प्रशासन से अखाड़ों की छावनियों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग की है। प्रेस को जारी बयान में मुखिया महंत दुर्गा दास महाराज ने कहा कि कुंभ मेला प्रारंभ होने में बहुत कम समय शेष रह गया है। मेला प्रशासन को अखाड़ों को अपना सहयोग प्रदान करना चाहिए और अखाड़ों से जुड़ी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करानी चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी अखाड़ों में सफाई कर्मचारियों की तैनाती के साथ-साथ बिजली के खंभे पानी की व्यवस्था एवं शौचालय की व्यवस्था को सुचारू रूप से लागू किया जाए। साथ ही जल्द से जल्द पेशवाई मार्गो को भी दुरुस्त किया जाए। उन्होंने कहा कि कनखल क्षेत्र में अधिकांश रास्तों पर अतिक्रमण व्याप्त है और सड़कों में जगह-जगह गड्ढे हैं। प्रशासन को तुरंत अतिक्रमण हटाकर कनखल के सभी मार्गों को दुरुस्त करना चाहिए। जिससे अखाड़े के संतों एवं स्थानीय नागरिकों को भी किसी प्रकार की असुविधा का सामना ना करना पड़।े मुखिया महंत दुर्गा दास महाराज ने कहा कि कुंभ मेला 12 वर्ष के लंबे समय अंतराल के बाद आयोजित होता है। प्रशासन को संतों की भावनाओं का ध्यान रखते हुए सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध करानी चाहिए। अखाड़े अपने स्तर पर भी कुंभ से जुड़ी तैयारियां पूरी कर रहे हैं। मेला प्रशासन सभी अखाड़ों व छावनियों में जाकर वहां की मूलभूत सुविधाओं से जुड़ी समस्याओं का जायजा लें और अधूरे कार्यों को तेजी के साथ पूरा करे।