संतो ने की मुख्यमंत्री के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना
हरिद्वार। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरी महाराज ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरी ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को फोन कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली और उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए कहा कि मां गंगा व ईश्वर की कृपा से कोरोना से पीड़ित सीएम शीघ्र स्वस्थ होंगे। सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व में ही हरिद्वार कुंभ मेला भव्य व दिव्य रूप से सकुशल संपन्न होगा। पूरा संत समाज मुख्यमंत्री के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना कर रहा है। श्री दक्षिण काली पीठाधीश्वर म.म.स्वामी कैलाशानंद ब्रह्मचारी महाराज ने मुख्यमंत्री के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद सिंह रावत के नेतृत्व में उत्तराखण्ड तेजी से विकास के मार्ग पर अग्रसर हो रहा है। हरिद्वार कुंभ को संपन्न कराने के लिए मुख्यमंत्री संतों से लगातार संपर्क बनाए हुए है। गंगा मैया व मां दक्षिण काली से प्रार्थना है कि कोरोना से पीड़ित मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करे। आनन्द पीठाधीश्वर आचार्य म.म.स्वामी बालकानन्द गिरी महाराज ने कहा कि कोरोना से पीड़ित मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य को लेकर पूरा संत समाज चिंतित है। कुंभ मेला संपन्न कराने के लिए भी मुख्यमंत्री लगातार प्रत्यनशील हैं। ईश्वर से प्रार्थना है कि उन्हें शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करे।