बैरागी कैम्प की उपेक्षा बर्दाश्त नहीं की जायेगी-महंत रामशरणदास
हरिद्वार। श्री पंच निर्माेही अणी अखाड़े के राष्ट्रीय सचिव श्रीमहंत रामशरणदास महाराज ने कहा कि महाकुंभ मेले महापर्व पर बैरागी कैंप को लेकर कुछ तथा कथित लोग राजनैतिक रोटियां सेंक रहे हैं। जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। क्योंकि प्राचीन काल से ही कुंभ मेले के दौरान संत महापुरूषों के शिविर और संतों की छावनियां बैरागी कैंप में ही लगती आ रही है। 2021 के महाकुंभ मेले में भी बैरागी संतों के शिविर बैरागी कैंप में ही लगाये जायेगें। श्री पंच दिगम्बर अखाड़े के श्रीमहंत कृष्णदास नगरिया, सचिव श्रीमहंत रामकिशोरदास शास्त्री महाराज ने कहा कि बैरागी कैम्प वैष्णव संतों के लिए ही ईश्वर ने बनाया है और यहां आदि अनादिकाल से बैरागी संतों के ही महाकुंभ पर्व पर शिविर लगते आये हैं। अब अचानक ऐसा क्या हो गया है कि कुछ फर्जी संत और राजनेता बैरागी कैंप के तीनों अणी अखाड़ों को लेकर अपनी-अपनी राजनीतिक चालें चल रहे हैं। जिसे बैरागी अखाड़े बिल्कुल सहन नहीं करेगें और महाकुंभ मेले के कार्य अब शीघ्र बैरागी संत शासन प्रशासन की परवाह किये बगैर अपने बलबूते पर कराने शुरू कर देगें। ज्ञान गंगा गौशाला के परमाध्यक्ष महंत रामदास महाराज ने कहा इस बार कुछ लोग बेवजह विवाद उत्पन्न करने का प्रयास कर रहे हैं। जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। गुरूकृपा कुटी आश्रम के परमाध्यक्ष महन्त प्रहलाद दास महाराज ने कहा कि हजारों वर्षो से बैरागी कैंप में महाकुंभ मेले लगते आए हैं अब अचानक क्या हो गया कि तीन अणी अखाड़ों को लेकर विवाद खड़ा किया जा रहा है।