सरकार से माँग की गई कि महाकुम्भ का नोटिफिकेशन एक जनवरी से किया जाए

 हरिद्वार। प्रदेश व्यापार मण्डल की बैठक सुभाष घाट पर आहुत की गई। बैठक मे सरकार से माँग की गई कि महाकुम्भ का नोटिफिकेशन एक जनवरी से किया जाए और 14 जनवरी को प्रदेश व्यापार मण्डल यात्रा निकाल कर कुम्भ स्नान करेगा। साथ ही गंगा सभा व अखाड़ो से अपील की गई की वह भी ये माँग उठाए कि कुम्भ का नोटिफिकेशन जनवरी से किया जाए। बैठक की सम्बोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष संजीव चैधरी ने कहा की पूरा साल बीत गया व्यापारियों की दुकाने अभी भी सुनी पड़ी हैं। व्यापारी बर्बाद हो चुका है। ऐसे मे कुम्भ का नोटिफिकेशन यदि जनवरी से ना किया गया तो यात्री यहां नहीं आएगा और यात्री ना आया तो टूटा हुआ व्यापारी सड़क पर आ जाएगा।  चैधरी ने कहा कि अखाड़े व गंगा सभा खामोश हो कर सरकार के इस निर्णय को समर्थन ना दे। बल्कि हमारे साथ खड़े हो और व्यापारी का समर्थन करे। उन्होंने मेला प्रशासन से माँग की कि स्नान की व्यवस्था कराए व अखाड़े व संत समाज इस यज्ञ मे शामिल हो कर आहुति दें। संरक्षक सुरेश भाटिया व महानगर अध्यक्ष मयंकमूर्ति भट्ट ने कहा की 14 जनवरी को व्यापारियों द्वारा किए जाने वाले गंगा स्नान में सभी व्यापारी व आम नागरिक आमंत्रित है। शहर अध्यक्ष कनखल व महानगर महामंत्री सुमित अरोरा ने कहा की कनखल से भी सैंकड़ों व्यापारियों यात्रा में शामिल होगे। बैठक में मुख्य रूप से पूर्व युवा शहर अध्यक्ष विशालमूर्ति भट्ट, प्रवीण शर्मा, जिला उपाध्यक्ष राजू वाधवा, सर्वेश्वरमूर्ति भट्ट, सुमित शर्मा, मनोज सिरोही, आशीष शर्मा आदि सहित अनेक व्यापारी उपस्थित रहे।