पेयजल योजना कार्य शीघ्र पूरा कराने की मांग

 हरिद्वार। वरिष्ठ शिवसेना नेता आबाद कुरैशी ने सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन देकर ज्वालापुर के वार्ड 40 में अमृत योजना के तहत बिछायी जा रही पेयजल लाईन के अधूरे कार्य को पूरा कराने की मांग की है। आबाद कुरैशी ने बताया कि अमृत योजना के अंतर्गत वार्ड में पेयजल लाईन बिछाने का कार्य शुरू किया गया था। जिसके तहत पीठ बाजार ज्वालापुर में अरोड़ा बेकरी से लेकर कस्साबान नाले की पुलिया तक लाईन पेयजल बिछायी जानी थी। लेकिन कार्यदायी संस्था द्वारा कार्य अधूरा छोड़ दिया गया है। बार बार मांग करने के बावजूद एक वर्ष से अधूरे पड़े कार्य को पूरा नहीं किया जा रहा है। कुरैशीयान मस्जिद वाली गली व अन्य गलियों में भी कार्य अधूरा है। जिसे जल्द जल्द से पूरा कराया जाए। जिससे वार्ड के लोगों को पेयजल योजना का लाभ मिल सके। साथ ही जिन क्षेत्र में पेयजल लाईन बिछायी जा चुकी है। क्षेत्रों में कनेक्शन भी शीघ्र जोड़े जाएं। आबाद कुरैशी ने कहा कि यदि जल्द से जल्द अधूरे कार्यो को पूरा नहीं किया गया तो क्षेत्रवासियों के साथ धरना दिया जाएगा। आबाद कुरैशी ने कहा कि वार्ड चालीस में अनेक समस्याएं बनी हुई हैं। विकास कार्य धीमी गति से किए जा रहे हैं। जिसके चलते सड़क के गड्ढे लोगों के लिए मुश्किलें पैदा कर रहे हैं। अधिकारियों को जनसमस्याओं का संज्ञान लेना चाहिए।