कार्तिक कुमार बने किसान कांग्रेस के प्रदेश महासचिव
हरिद्वार। कार्तिक कुमार को किसान कांग्रेस का प्रदेश महासचिव मनोनीत किया गया है। राजधानी देहरादून स्थित प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुशील राठी ने कार्तिक कुमार को मनोयन पत्र सौंपते हुए कहा कि संगठन व पार्टी को मजबूत बनाने के लिए कार्य करें। कार्तिक कुमार ने कहा कि यह उनके लिए सौभाग्य की बात है कि उन्हें एक राष्ट्रीय पार्टी के साथ जुड़कर सेवा करने का अवसर मिला है। जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गयी है। उसका निष्ठापूर्वक पालन करते हुए पार्टी संगठन को मजबूत बनाया जाएगा। किसान कांग्रेस के प्रदेश महासचिव बनाए गए कार्तिक कुमार के नेतृत्व में दर्जनों युवाओं ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के निवास पर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। सदस्यता लेने वालों में विकास सागर, राजकुमार, शुभम धीमान, अनिकेत सहित दर्जनों युवा शामिल रहे।